Saturday, October 15, 2011

इतिहास की मुडेर

आज बीस बरस पीछे
अपने ही इतिहास की मुडेर पर खडी
अपने ही अतीत की झोली से एक एक पल
निकाल कर
गहरे मौन में खुद को खोजती रही
बीस बरस के नीले समुद्र सा मेरा इतिहास
खुद में मुझे समेटे
मेरे ही अन्दर बार बार झांकता
ऐसे निकल रहा था कुछ् जैसे
सीप से मोती निकलता हो कोई
आज अजब है मेरा मौन
जैसे गहरी तली में बैठा
भारी मन
जैसे नीरव जंगल
उसका आभास
इतिहास कुरेदता है
मौन पर जैसे एक कंकरी फेंकी हो
और सामने तैरती है
एक कथा
ये आज किसको देख लिया अपने इतिहास में
मेरी ही मुडेर पर जैसे फिर बोल गया कागा
बीस बरस पुराना
वही कागा
पर आज मैं चहकी नहीं
और इतिहास मेरी ही छत पे चढ़ मुझे देख रहा है
मेरे मौन और उसकी प्रतिक्रिया को पढ़ रहा है
बस अश्चर्य से कहता है
वाह !!!
....................................................अलका

No comments:

Post a Comment