Friday, December 16, 2011

माँ के नाम एक ख़त

माँ के नाम रोज़ रोज़ लिखती रही हूँ एक चिट्ठी
वो देखती होगी मेरी चिट्ठी और मेरा तडपता हुआ मन शायद
आज् कडकती ठंढ में उसके हाथ का एक स्वेटर हाथ में है
जैसे उसने अभी अभी दिया हो पहनने के लिये
उसके गर्म प्यार से भरा ये आज माँ सा हो गया है
और मैं उसकी एक एक बुनावट में घुस
माँ के स्पर्श से सराबोर हो रही हूँ

जब वो बुनती मेरे लिये तो जैसे ख्वाब बुनती थी ढेरों
उसके फन्दे में फंसी मैं सवाल पर सवाल करती रहती
क्यों बुनती हो मेरे लिये ?
क्या मैं पहंकर सुन्दर लगूंगी?
कब तैयार होगा ?
और वो चुप्चाप बुनती रहती प्यार

जब बडी हुई जैसे बदल गया था मन
उसके हाथ के स्वेटर सुहाने बन्द हो गये
वो हर साल बुनती और मैं मुँह बिचका परे रख देती
बिना उसकी आंखों को पढे
वो हर साल सहेज के रख देती अपना प्यार
उन्हीं सहेजे हुए में से ये एक
आज मा सा हो गया है

आज माँ की आंखें याद आती हैं
सूनी सूनी मेरी ओर तकती
फिर खत लिखने का मन है
कि पहन लिया तुमहारा प्यार
और कि
तुम बहुत अच्छी हो माँ
बहुत अच्छी हो

........................................................................अलका

7 comments:

  1. तुम बहुत अच्छी हो माँ
    बहुत अच्छी हो माँ ...........बहुत सुंदर लिखा आपने ,और जहाँ माँ हो वहां पर सब सुंदर होता है

    ReplyDelete
  2. बहुत प्यारी यादे माँ से जुडी हुयी ............. उत्तम

    ReplyDelete
  3. बहुत प्यारी यादे माँ से जुडी हुयी ............. उत्तम

    ReplyDelete
  4. सच न जाने क्यूँ हम माँ के प्यार को उस वक्त समझ ही नहीं पाते जिस वक्त उसे सबसे ज्यादा जरूरत है कि उसे हम समझे और जब तक हमें समझ आता है अक्सर तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। वाकई हर माँ प्यारी होती है बहुत प्यारी ...:)

    ReplyDelete
  5. सच न जाने क्यूँ हम माँ के प्यार को उस वक्त समझ ही नहीं पाते जिस वक्त उसे सबसे ज्यादा जरूरत है कि उसे हम समझे और जब तक हमें समझ आता है अक्सर तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। वाकई हर माँ प्यारी होती है बहुत प्यारी ...:)

    ReplyDelete
  6. सच न जाने क्यूँ हम माँ के प्यार को उस वक्त समझ ही नहीं पाते जिस वक्त उसे सबसे ज्यादा जरूरत है कि उसे हम समझे और जब तक हमें समझ आता है अक्सर तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। वाकई हर माँ प्यारी होती है बहुत प्यारी ...:)

    ReplyDelete
  7. माँ की ममता हमें तब समझ में आती है जब बहुत देर हो जाती है।

    ReplyDelete